Ads Area

Memory के बारे में सभी को क्या पता होना चाहिए - Rkstudy123

Computer Memory के बारे में Basic information इस Article में मिल जाएंगे जो काफ़ी Helpful होगी और आपको Memory को समझने के लिए बेहद लाभकारी है।

 Memory 

Computer Memory Chip


Memory Computer का बुनियादी घटक है। यह Computer का आंतरिक भंडारण (Internal. storage) क्षेत्र है। Central Processing Unit  (CPU) को प्रोसेस करने के लिए Input Data एवं निर्देश (Instruction) चाहिए, जो कि Memory में संग्रहित रहता है। Memory में ही संग्रहित Data तथा निर्देश का Process होता है, तथा Output प्राप्त होता है। अतः Memory Computer का एक आवश्यक अंग है।


 डेटा प्रतिनिधित्व Data Representation

 Memory बहुत सारे सेल में बँटे होते हैं जिन्हें लोकेशन (Location) कहते हैं। हर Location का एक अलग Leval होता है जिसे एड्रेस (Address) कहते हैं सेल का उपयोग Data और निर्देश के संग्रह के लिए किया जाता है। सारे Data और निर्देश Computer में Binary Code के रूप में रहते हैं जिसे 0 तथा 1 से निरूपित किया जाता है। 1 सर्किट के 'ऑन' (on) स्थिति को दर्शाता है तथा 0 सर्किट के 'ऑफ' (off) स्थिति को दर्शाता है। लोकेशन में डेटा संग्रह करने को लिखना (Write) तथा लोकेशन से डेटा प्राप्त करने को पढ़ना (Read) कहते हैं। प्रत्येक लोकेशन में निश्चित बिट स्टोर की जा सकती है जिसे वर्ड लेंग्थ (word length) कहते हैं। वर्ड लेंग्थ 8,16,32 या 64 बिट की हो सकती है। बिट Binary Digits का सबसे छोटी इकाई है। Bite Digits की एक इकाई है जो कि EBCDIC (External Binary Coded Decimal Intercharge Code) में आठ बिट्स तथा ASCII (American Standard Code for Information Intercharge) में सात Bits के समूह हैं ।


 मेमोरी के प्रकार Types of Memory


Memory अक्सर सेमीकंडक्टर स्टोरेज जैसे RAM और कभी कभी दूसरे तीव्र तथा अस्थाई रूप में जाना जाता है। Memory शब्द चिप (chip) के रूप में प्रयोग होने वाले डाटा "Storage को इंगीत करता है, परन्तु Storage सामान्यतः उपयोग होने वाले Storage Memory जैसे Optical Disc तथा Hard disc इत्यादि Memory और Storage मूल्य, विश्वसनीयता तथा गति आदि घटकों पर एक-दूसरे से भिन्न हैं।


सेमीकंडक्टर या प्राथमिक या मुख्य मेमोरी या आंतरिक मेमोरी (Semiconductor or Primary or Main memory or Internal Memory)


प्राथमिक मेमोरी को अक्सर मुख्य मेमोरी भी कहते हैं, जो Computer के अन्दर रहता है तथा इसके Data और निर्देश का CPU के द्वारा तीव्र तथा प्रत्यक्ष उपयोग होता है।

1. राॅम (ROM) [ (ROM) राॅम या रोड ओनली मेमोरी (Read Only Memory) एक ऐसी मेमोरी है जिसमे संग्रहित डेटा या निर्देश को केवल पढ़ा जा सकता है, उसे नष्ट या परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। यह एक स्थायी (Non-volatile) Memory होती है जिसका उपयोग Computer में Data को स्थायी रूप से रखने में किया जाता है।

राॅम ROM



रॉम (ROM) मदरबोर्ड के ऊपर स्थित एक सिलिकॉन चिप (Silicon Chip) है जिसके निर्माण के समय ही निर्देशों को इसमें संग्रहीत कर दिया जाता है। Computer की स्विच ऑन (On) करने पर रॉम (ROM) में संग्रहित निर्देश/प्रोग्राम स्वतः क्रियान्वित हो जाता है। Computer को स्विच ऑफ (Off) करने के बाद भी राम (ROM) में संग्रहित निर्देश/ प्रोग्राम नष्ट नहीं होता है। रॉम (ROM) में उपस्थित यह स्थाई प्रोग्राम बायोस (BIOS- Basic Input Output System) के नाम से जाना जाता है।


2. (PROM-Programmable Read only Memory) यह भी स्थायी Memory है। User द्वारा एक बार Programs निर्देश को बर्न (Burn) करने के बाद उसमें परिवर्तन नहीं हो सकता है। फिर वह साधारण ROM की तरह व्यवहार करता है।


3. ई-ग्राम (E-PROM-Erasable Programmable Read only Memory) : यह भी Prom की तरह स्थायी Memory है। परन्तु बर्निंग की प्रक्रिया (Burning Proces किरणों की सहायता से दुहराई जा सकती है। इसे पराबैंगनी ई-ग्राम (Uttravoilet E-PROM) भी कहते हैं।


Read Only Memory में Program या Data Pri Install होते हैं। Framwere Software और Hardware का Mail (combination) है। रॉम, प्रॉम और ई ग्राम जिनमें Data या Program संग्रहित रहते हैं. Framwere है।


4. (E-E-PROM-Electrically Erasable Programmable Read only Memory) यह भी E-Prom की तरह स्थायी Memory है, परन्तु बर्निंग प्रक्रिया विद्युत पस की सहायता से फिर से की जा सकती है।


 5. कैशे मेमोरी (Cache Memory)



 यह Central Processing Unit  (CPU) तथा मुख्य Memory के बीच का भाग है जिसका उपयोग बार-बार उपयोग में आने वाले Data और निर्देशों को संग्रहित करने में किया जाता है। इससे मुख्म Memory तथा Processor के बीच गति अवरोध दूर हो जाता है, क्योंकि Memory से Data पढ़ने की गति CPU के प्र करने की गति से काफी मन्द होती है। यह तीव्र, महंगा तथा अपेक्षाकृत छोटा form है।

 6. रैम (RAM-Random Access Memory):- Computer में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला यह Memory है। यह अस्थायी (volatile) Memory है, अर्थात् अगर विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है तो इसमें संग्रहित Data (सूचना) भी खत्म हो जाती है। जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है, Random Access Memory मतलब कि कहीं से भी Data को पढ़ा जा सकता है उसके लिए क्रमबद्ध पढ़ना आवश्यक नहीं है। इससे Data को पढ़ना तथा लिखना तीव्र गति से होता है। RAM एक Space है, जहाँ Data load होता है और काम करता है। रैम 64 MB, 128 MB, 1256 MB, 512 MB 1 GB आदि क्षमता में उपलब्ध है। RAM मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं


 (a) डायनैमिक रेम (Dynamic RAM):- इसके Data को बार-बार Refresh करना होता है तथा स्टैटिक रैम की तुलना में सस्ता है


 (b) स्टैटिक रैम (Static RAM):- इसके Data को Refresh करने की आवश्यकता नहीं होती है तथा इसकी गति Daynamic RAM से तेज होती है

इसे अवश्य पढ़े:- Computer के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते थे और पूछने से डरते थे -Rkstudy123


 द्वितीयक मेमोरी Secondary Memory


 इस सहायक (Auxiliary) तथा बैंकिंग स्टोरेज (Backing Storage) Memy भी कहते हैं। चूँकि मुख्य Memory अस्थाई (volatile) तथा सीमित क्षमता वाले होते हैं इसलिए Secondary Memory को बड़ी मात्रा में स्थायी (non-volatile) Data Memory के रूप में इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर इसका उपयोग Data Backup के लिए किया जाता है। Central Processing Unit  (CPU) को वर्तमान में जिस Data की आवश्यकता नहीं होती है उसे Secondary Memory में संग्रह किया जाता है तथा जरूरत पड़ने पर इसे मुख्य Memory में Copy कर उपयोग किया जाता है। आजकल उपयोग होने वाले Megnetic Tape तथा Magnetic Disc इसके मुख्य उदाहरण है।


 1. हार्ड डिस्क (Hard Disk)

Hard Disc 

हार्ड डिस्क CPU के अन्तर्गत Data Store करने की प्रमुख Device होती है। यह दूसरे Disc की तुलना में उच्च संग्रहण क्षमता, विश्वसनीयता तया तीव्र गति प्रदान करता है। चूंकि ये Disc एक Box (Module) के अन्दर सिंह तथा राहट हेड (Read and write head) के साथ Seal रहता है तो यह वातावरण तथा खरोच से भी सुरक्षित रहता है। रोड तथा राइट हेड डिस्क के किसी भी ट्रैक के किसी भी सेक्टर पर सीधे पढ़ तथा लिख सकता है जिससे Data को पढ़ना या लिखना तेज गति से होता है। Computer में अक्सर इसे 'सी' (c) Driy नाम दिया जाता है। Computer के अन्तर्गत इसी Hard disc में सभी Program या Data Installed रहता है जिसका उपयोग हम अपनी जरूरत के अनुसार करते हैं। Hard Disc 10 GB, 20 GB, 40 GB, 80 GB आदि क्षमता में उपलब्ध है। Disc को ट्रैकों तथा सेक्टर में विभाजित किया जाता है जिसे Formating कहते हैं।


 2. फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk):- ये मुख्यतः तीन आकारों 8 इंच, 5.25 इंच और 3.5 इंच में आता है। धूल या खरोंच से बचाने के लिए Disc प्लास्टिक के कवर (Cover) में बंद रहता है। Data को पढ़ने या लिखने के लिए कवर के ऊपर बने छेद (Slot) का उपयोग किया जाता है। ज्यादातर Disc Drive में Read / Write Head Disc के सतह से भौतिक संपर्क में होते हैं। जो पढ़ने तथा लिखने के बाद हट जाते हैं जिसके फलस्वरूप Tape को कोई नुकसान नहीं होता है। इसमें Data वृत्ताकार ट्रैक पर लिखा जाता है। यह एक वाह्य (External) Memory है। Floppy Disc का Direct access Medium के रूप में ज्यादा उपयोग होता है।


 3. मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape ):- यह सबसे सफल बैंकिंग स्टोरेज माध्यम है। वास्तव में हमलोग गानों के संग्रह तथा रिकॉर्डिंग के लिए जो कैसेट उपयोग करते है, यह उसी सिद्धान्त पर कार्य करता है। Magnetic Tape 2400 से 3600 फीट लम्बा तथा पॉलिस्टर का बना होता है। इसे Reel में लपेटा जाता है। पंच कार्ड तथा पेपर टेप की तुलना में इसमें विशाल Data संग्रह किया जा सकता है। Tape में Data को कितनी बार भी लिखा, मिटाया परिवर्तित किया जा सकता है। तथा इसके लिए Magnetic Tape Drive की आवश्यकता होती है। सभी Magnetic Tape Drive में दो रील होते हैं। एक रील के टेप जो पढ़ने या लिखने (Read or Write) में उपयोग होता है File reel कहलाता है तथा दूसरा Take up reel कहलाता है।



4. सीडी रॉम (CD ROM-Compact Disc Read Only Memory)


सी डी को Optical Disc  भी कहा जाता है। Optical Disc के ऊपर Data को स्थायी रूप से अंकित किया जाता है। Laser की सहायता से CD की सतह पर अतिसूक्ष्म गड्ढे बनाये जाते हैं। CD में अंकित Data (Recording) मिट नहीं सकती है। Record Data को पढ़ने के लिए कम तीव्रता वाले Laser beam का उपयोग किया जाता है। इनमें Track Spiral होता है जिससे Data को Hard disc की अपेक्षा तीव्र गति से पढ़ा नहीं जा सकता है। साधारणतः CD RAM की संग्रह क्षमता 640 MB होती है। CD से Data प्राप्त करने के लिए CD Drive तथा CD में Data को डालने के लिए CD-Writer की आवश्यकता होती है। इसे WORM (Write Once] Read Many) Disc भी कहते हैं अर्थात् वैसा CD जिस पर केवल एक बार लिखा जा सकता है पर बार-बार पढ़ा जा सकता है। अंकित Data में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। 3D optical Data Storage प्रौद्योगिकी में Data त्रिआयामी रिजॉल्यूशन से Records या Read किया जा सकता है। Data को Optical Disc पर कई परतों में संग्रहित किया जाता है।


5. सीडी-आर/डब्ल्यू (CD-Read / Write):- सीडी आर/डब्ल्यू (Compact Disc rewritable) भी ऑप्टिकल डिस्क है परन्तु इसमें संग्रहित डेटा को मिटाया या परिवर्तित किया जा सकता है। लेजर द्वारा सीडी में डेटा संग्रह सीडी के सतह पर सूक्ष्म गड के परावर्तन में परिवर्तन कर किया जाता है, तथा लिखे हुए सीडी में परिवर्तन करने के लिए फिर से लेजर का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के सीडी का उपयोग करने के लिए सीडीआर/ डब्ल्यू ड्राइव की आवश्यकता होती है।


6. डी वी डी (DVD):- डी वी डी Digital versatile disc या Digital video dise का संक्षिप्त नाम है। यह Optical Disc तकनीक के CD-राम की तरह होता है। इसमें न्यूनतम 47 GB Data, एक पूर्ण लम्बाई की फिल्म संग्रहित किया जा सकता है। डी वी डी सामान्यतः फिल्मों और अन्य मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों को Digital रूप में प्रस्तुत करने का एक माध्यम है। यह एकतरफा या दोतरफा (Single or Double sided) होता है और हर तरफ में एक या दो परत में डेटा संग्रह कर सकता है। दो तरफा दो परत वाले DVD में 17 GB Video, Audio या अन्य जानकारियों को संग्रह किया जा सकता है।


7. पेन ड्राइव (Pen Drive)

Pen Drive 


 यह छोटे की रिंग (Keyring) के आकार का होता है तथा आसानी से यू एस बी (USB Universal Serial Bus) संगत प्रणालियों के बीच File के स्थानांतरण तथा संग्रहण करने के लिए उपयोग होता है। यह भिन्न भिन्न क्षमताओं में उपलब्ध है। इसे PC के USB Port में लगाकर (Plug) उपयोग किया जाता है।  इसे Flash Drive भी कहते हैं।  यह E-E Prom Memory का एक उदाहरण है।


 8. फ्लैश मेमोरी (Flash RAM):- इसे Flash RAM भी कहा जाता है।  इसके मिटाया तथा फिर से Program किया जा सकता है।  इसकी उपयोग Telephone, Digital Camera, Digital Setup Box आदि होता है।


Recommended Articles 

1. 2023 का Software क्या है और यह कैसे काम करता है? - Rk Study 123


2. Computer के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहता है। - Rkstudy123


FAQs Pages (Q & A)


Q1. Memory  क्या है और इसके प्रकार?
Ans. Memory हमारे मस्तिष्क की तरह ही होती है जिसका उपयोग data और निर्देशों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है, Computer में मुख्य रूप से दो प्रकार की Memory होती है, Primary Memory और Secondary Memory.

Q2. Computer    में मेमोरी कितने होते हैं?
Ans. Computer में मुख्य रूप से तीन प्रकार की Memory होती है। जिन्हे हम Primary Memory, Secondary Memory और Cache Memory के नाम से जानते है। इन तीनों प्रकार की Memory का प्रयोग Computer में किया जाता है।

Q3. Computer में कितने प्रकार की Memory पाई जाती हैं?
Ans दो प्रकार के होते हैं - Primary Memory, Secondary Memory. 

Q4. Computer के जिस भाग में Data एवं Program रखे जाते हैं उसे क्या कहते हैं?
Ans. Memory

Q5. Computer की मुख्य Memory क्या होती है?
Ans. भीतरी (RAM)

Q6. रैम (RAM) किस प्रकार की मेमोरी है?
Ans. मुख्य मेमोरी

Q7. Super Computer के Floppy की क्षमता क्या है?
Ans. 500 M

Q8. फ्लैश क्या है?
Ans. RAM

Q9. Internal Storage किस प्रकार का Storege है?
Ans. Primary Storage


Q10. किस Memory में रखा Data बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
Ans. RAM

Q11. CD किस प्रकार की Memory है?
Ans. Secondary Memory 
Tags

Post a Comment

0 Comments

Ads Area